Maharajganj : जनपद की रैंकिंग गिरी तो भड़के जिलाधिकारी, अधिकारियों को दी कड़ी चेतावनी
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- जिले की विकास योजनाओं की धीमी प्रगति और खराब रैंकिंग पर जिलाधिकारी अनुनय झा ने कलेक्ट्रेट सभागार में गुरुवार को समीक्षा बैठक में जमकर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने साफ कहा कि अब लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और खराब प्रदर्शन वाले अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई होगी। बैठक में पंचायतीराज, स्वास्थ्य, पर्यटन, महिला एवं बाल कल्याण, सहकारिता, पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक और उद्योग सहित कई विभागों की परियोजनाओं की समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि सी, डी और ई ग्रेड में आने वाली योजनाओं में जल्द सुधार किया जाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि जिन योजनाओं में केपीआई बदले गए हैं, वहां नवीन बिंदुओं के अनुसार काम हो।
समय सीमा से बाहर आवेदन तो होगी कार्रवाई
जिलाधिकारी ने स्पष्ट रूप से कहा कि कोई भी आवेदन तय समय सीमा के बाद लंबित नहीं रहना चाहिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी योजनाओं में प्राप्त आवेदनों का समयबद्ध निस्तारण करें।
पीडब्ल्यूडी और छात्रवृत्ति योजना पर जताई सख्त नाराजगी
पीडब्ल्यूडी की वित्तीय प्रगति की धीमी रफ्तार पर जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी को नजर रखने के निर्देश दिए। वहीं, पूर्वदशमोत्तर छात्रवृत्ति योजना में ई ग्रेड मिलने पर उन्होंने कड़ी नाराजगी जाहिर की और संबंधित अधिकारियों को तत्काल प्रदर्शन सुधारने का निर्देश दिया। फॉर्मर रजिस्ट्री में गड़बड़ी तो होगी जवाबदेही बैठक में जिलाधिकारी ने फॉर्मर रजिस्ट्री की समीक्षा करते हुए स्पष्ट किया कि खराब प्रगति वाले लेखपालों, एटीएम, बीटीएम, टीएसी और पंचायत सहायकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इस अहम बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन, सीएमओ डॉ. श्रीकांत शुक्ला, डीसी मनरेगा करुणाकर अदीब, उपायुक्त उद्योग अभिषेक प्रियदर्शी, डीपीआरओ श्रेया मिश्रा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें : मनरेगा में धांधली का कमाल,खरीफ़ के मौसम में उगाई जा रही रबी की फसल